स्टूडेंट्स और बच्चों को कौनसा सैमसंग का फोन देना चाहिए ( Samsung Best Phones For Kids 10-12 Year's Olds )
आजकल के बच्चों को मोबाइल में बहुत ज़्यादा interest है बच्चे मोबाईल फोन में गेमिंग करते है पूरा पूरा दिन यूट्यूब में वीडियो देखते है जिससे उनके पढ़ाई के ऊपर बहुत ज़्यादा असर पढ़ता है लेकिन आजकल बच्चों अगर मोबाईल ना भी दे तो बहुत प्रॉब्लम होता है ।
जैसे corona wave आया था उसके बाद ज्यादातर चीजे ऑनलाइन में स्विच हो गई है, Corona जाने के बाद भी काफी जगहों में अभी भी ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन ट्यूशन लिया जाता है और साथ में आजकल इतने ऑनलाइन ऐप्लिकेशन और यूट्यूब में कोर्स मिलते है जिससे बच्चे पढ़ सकते हैं तो कहीं ना कहीं हमे बच्चों को मोबाईल देना ही पढ़ता है
कौनसा फोन बच्चों का ना दे ??
देखिए अगर आपको अपने बच्चे को मोबाइल फोन देना ही है तो आप चाइनीज phones यों बिल्कुल भी मत दीजिए गा क्युकी कुछ चाइनीज फोन में Unwanted विज्ञापन आ जाये है जो बच्चे के लिए ठीक नहीं होता है आपको अठारह प्लस add दिखाया जाता है जो कभी कभी बहुत गंधा लगता है और इससे बच्चे के ऊपर भी खराब असर पढ़ता है आप ऐसे फोन अपने बच्चों का ना दे ।
और अगर कोई फोन खरीद के देते भी है तो बच्चों को दस हजार से पंद्रह हजार के बीच में ही फोन दे क्युकी बच्चों को माँगा फोन देने से, बच्चे गेम खेलने लगते है साथ में पढ़ाई खत्म होने के बाद भी फोन को ईस्तेमाल करते रहते है जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है
सैमसंग फोन ही क्यूँ दे ??
अब एक सवाल आपके मान में आया होगा कि सिर्फ सैमसंग का फोन ही क्यूँ बच्चों को दे , तो पहली बात आपको दस हजार से पंद्रह हजार के बीच में सैमसंग के एकदम simple वाले फोन आते है है जिसमें प्रोसेसर उतना अच्छा नहीं रहता की बच्चा लोग गेमिंग करेगें, दूसरी बात आप सैमसंग के ऐप्लिकेशन की मदद से अपने बच्चे को दिए हुए फोन को आप खुद कंट्रोल कर सकते हैं चाइल्ड लॉक, चाइल्ड यूज इस टाइप के बहुर सारे ऑप्शन है जो आप सेट कर सकते हैं और साथ में आजकल तो आपलोग जीमेल में भी चाइल्ड लॉक लगा सकते हैं जिससे आप अपने बच्चे के ऊपर निगरानी रख सकते हैं
सैमसंग का कौनसा फोन दे!!
अब सवाल आता है कि कौनसा फोन बच्चों को देना सही रहेगा , तो आप सैमसंग का M सीरीज या फिर F सीरीज के फोन दस से पंद्रह हजार के बीच में बच्चों को दे सकते हैं जो बहुत अच्छे रहते है और अगर बच्चे ऑनलाइन क्लास करते है तो उनको सैमसंग के M और F सीरीज में 6000mAh Battery भी मिलता है जिससे बच्चे बिना किसी परेशानी के क्लास कर सकते हैं
फोन देने से पहले कोन कौनसा सेटिंग करना जरूरी है
आप जब भी बच्चे को को नया मोबाइल दे रहे है तो सबसे पहले ये सेटिंग करना बहुत जरूरी है पहले आपको फोन में जो डिफॉल्ट ऐप्लिकेशन आते है और जो काम का एप्लीकेशन नहीं है उसे uninstall कर दीजिए, उसके बाद फोन में एक न्यू जीमेल बनाए और जीमेल बनाने समय फॉर चाइल्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करे, कोई भी ऑनलाइन गेम इंस्टॉल मत कीजिए , कुछ pazzel कोई मैथेमेटिक्स गेम ताकि ऐसे गेम चुनिए जिससे बच्चे गेम खेलते खेलते कुछ पढ़ पाए और सिख पाए । फोन में unlimited recharge ना करवाये, ताकि बच्चे पूरा दिन यूट्यूब में घुसे रहे, बच्चों के लिए यूट्यूब किड्स इंस्टॉल कर देय ।
12 से 15 साल के बच्चों को मोबाइल देना सही है ??
देखिए Covid के बाद सब चीजों ऑनलाइन में आ गई है और अगर आपका बच्चा छोटा है उसको आप मोबाइल देने से डर रहे है तो मैं कहूँगा की मोबाइल मत दीजिए गा क्युकी अगर आपके मोबाइल से ही उनका काम हो जायगा तो फिर उसको मोबाईल ना देना ही बेहतर है क्युकी कहीं ना कहीं बच्चों को को एक अदद पढ़ जाता है और इस उम्र के बच्चों को मोबाइल ना देना ही बेहतर hoga
किस उम्र में मोबाइल देना सही होगा !!
अगर आपके मान में ये सवाल है कि बच्चों को किस उम्र में मोबाइल फोन देना चाहिए तो अगर आपका बच्चा पंद्रह साल प्लस है तो ही आप मोबाइल अपने बच्चों को दे क्युकी पंद्रह साल के बाद कहीं ना कहीं बच्चे थोड़ा समझने लगते हैं और ईस उम्र में में बच्चे को आप मोबाइल दे सकते हैं लेकिन मोबाइल का कंट्रोल आपको अपने हाथों में ही रखना है
मोबाइल देने के साइड इफेक्ट
किसी भी सिक्के के दो पहलु होते है उसी तरह मोबाईल फोन के भी अच्छे फीचर भी है और साथ में बुरे फीचर भी, बच्चों को आप मोबाइल दे पर मोबाइल फोन का लात लगने मत दे यही ADDICTION जो कि बहुत खराब चीज़ है किसी भी चीज़ का ADDICTION बहुत खराब रहता है जिससे बच्चे के माइंड में बहुत खराब असर पढ़ता है बच्चों को क्या गेमिंग करने देना चाहिए आपके मान में ये बहु सवाल आता है
देखिए बच्चों को आप गेमिंग करने दे सकते हैं लेकिन बच्चे कौनसा गेम खेल रहे है वो आपको ध्यान रखना होगा, क्युकी जो गेमिंग कंपनी रहती है वो पहले से अपने गेम के डिस्प्रिन में ही लिख देती है कि कितने उम्र के बच्चों के लिए ये गेम सही है तो आप वो बाते ध्यान दीजिये गा और देखिए बच्चे को गेमिंग करने देना भी चाहिए क्युकी उनका माइंड भी फ्रेश होता है और आप ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन गेम भी करवाए
आजके टाइम में ऑनलाइन कुछ भी सुरक्षित नहीं है BGMI जैसे गेम में पंद्रह सोलह साल के बच्चे पूरा दिनों गुस्से रहते है पूरा दिन गेम खेलते है जो उनका ADDICTION बन जाता है और ADDICTION के कारण उन्हें कुछ समझ नहीं आता है इसलिए आपको सबसे पहले अपने बच्चे को समझना है आप बच्चों के rude behavior भी मत कीजिए, सभी चीज अच्छे से समझाये।
दूसरे ब्रांड का फोन बच्चों को दे ??
देखिए आप दूसरे ब्रांड के फोन भी अपने बच्चों को दे सकते हैं लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि विज्ञापन ना आए और डिफॉल्ट ऐप्लिकेशन आप uninstall कर सके जो बच्चों को जरूरत ना हो ।
उम्मीद है आपको दिए गए जानकरी से आप संतुष्ट होंगे, अपने बच्चे के ऊपर नज़र रखिए और इस ब्लॉग को उनके साथ शेयर कीजिए जिनको जरूरत है धन्यवाद।
0 Comments