Samsung Best Smartphone 2023 सभी सीरीज में ?? [ Best Mid-Range, Best Mid-Premium, Best Flagahip ] कौन है ??

 Samsung Best Smartphone 2023, Best Mid-Range, Best Mid-Premium, Best Flagahip [All सीरीज ]

आज मैं आपलोगो को बताने वाला हु की 2023 में सैमसंग का बेस्ट मिड रेंज फ़ोन कोनसा है, मैं आपलोगो को सभी सीरीज के बारे में बताऊंगा, अगर आप कोई भी बजट में नया फ़ोन लेना चाहते है तो आप इस ब्लॉग के साथ बने रहिये गा , 2023 अभी शुरू ही हुआ है लेकिन अंदाजा लग गया है 2023 में सैमसंग किया कमल कर पाएगा फ्लैगशिप केटेगरी में, और मिड रेंज केटेगरी में, Samsung अपना 2023 का फ्लैगशिप पहपने लांच कर दिया है S23 Series जो लोगो को काफी जाय्दा पसंद आ रहा है 

SAMSUNG best mid range phone 2023


Best Flagship Phone 2023

सबसे पहले बात करते है की बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन कोण सा है इसमें कोई शक नहीं है की सैमसंग का S23 सीरीज एंड्राइड फ़ोन का बेस्ट फ़ोन्स है अगर आपका बजट है की आप S23 सीरीज ले सकते  है तो आपको कुछ सोचने का जरुरत ही नहीं है आप आँख बंद करके उस सीरीज के फ़ोन्स को ले सकते है, लेकिन अगर आपका बजट काम है तो मैं suggest करूँगा की आप सैमसंग S22 सीरीज को ले सकते है क्युकी अगर आपको अच्छे डिस्काउंट के बाद सैमसंग का s22 सीरीज मिल रहा है जरूर आपको ले लेना चाहिए, सैमसंग का पुराना फ्लैगशिप आजके समय के दूसरे ब्रांड के नए फ्लैगशिप से कई गुना बेस्ट है है दूसरे कंपनी बस नाम के फ्लैगशिप फ़ोन लांच करते है प्रॉपर फ्लैगशिप किया होता है अगर उसका आपलोगो को एक्सप्रिएंस लेना है तो आपको सैमसंग का फ्लैगशिप फ़ोन ही लेना चाहिए 

मेरे अनुसार इस साल के फ्लैगशिप फ़ोन तो बेस्ट है ही लेकिन अगर मैं सच बोलू तो काम कीमत में आपलोगो को  2022 के फ्लैगशिप फ़ोन मिल रहे है वो जय्दा वैल्यू फॉर मनी है क्युकी सैमसंग नए फ़ोन के ;लांच होने के बाद पुराने फ़ोन की कीमत काम कर देता है और वो फ़ोन बेस्ट वैल्यू में मिलते है 

samsung best flagship phone 2023


Samsung S22 Series 2022 में लेना चाहिए 

अब आपलोगो के मन में एक सवाल होगा की किया सैमसंग का S22 सीरीज 2022 में लेना एक सही फैसला होगा, क्युकी इ  पुराना फ़ोन है, देखिये ये सैमसंग का फ्लैगशिप फ़ोन है और ये फ़ोन लेते भी है तो आप ५ साल आराम से इस फ़ोन को यूज़ कर सकते है,पांच साल के बाद भी इस फ़ोन में आपको लेटेस्ट Ui मिलेगा, क्युकी सैमसंग का अभी अपडेट पॉलीसी ही वैसा है फ्लैगशिप फ़ोन को चार सालो तक अपडेट मिलता है और सैमसंग के s22 सीरीज के अंदर सैमसंग आलरेडी एक मेजर अपडेट दे दिए है यही और तीन मेजर अपडेट सैमसंग इन फ़ोन को देने वाला है ANDROID 14, ANDROID 15 & ANDROID 17 यही आपका S22 सीरीज पूरा तरीका से फ्यूचर रेडी फ़ोन है 


सिर्फ सॉफ्टवेयर ही नहीं हार्डवेयर भी S22 सीरीज का सैमसंग बेस्ट दिए है क्युकी आपलोगो को सैमसंग S22 सीरीज में सैमसंग ने क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया था जो की आजके टाइम में भी बेस्ट बना हुवा है और आप सैमसंग और एप्पल जैसे कंपनी के एक साल पुराने फ़ोन को बिना कोई दर के ले सकते है

Samsung Best MID-PREMIUM Phone

अब बात करते है कि सैमसंग का बेस्ट MID-PREMIUM सेग्मेंट का फोन कौनसा है, मेरे खयाल से Flagship फोन ना लेके आप MID-PREMIUM सेग्मेंट का फोन लीजिए ज़्यादा फायदे में रहिए गा, सैमसंग का MID-PREMIUM सेग्मेंट में A सीरीज का नाम आता है जो सैमसंग को बहुत सालों से सर्व करते हुए आया है, सैमसंग का A सीरीज में आपको कुछ फीचर Flagship के मिलता और कुछ फीचर Mid-Range के ये दोनों मिलाकर एक परफेक्ट फोन बनके सामने आता है

 

लेकिन 2021 के बाद सैमसंग अपने M सीरीज में भी काफी कमाल के फोन को लॉन्च किया है और रही बात सैमसंग के M51, M52, M53 ये काफी कमाल के फोन है, क्युकी आपको एक बेस्ट Value provide कर्ता है तो Galaxy A सीरीज को छोर कर Galaxy M सीरीज की तरफ जाना चाहिए

 

samsung best mid range phone 2023, a series, m series, aur f series

SAMSUNG M SERIES VS A SERIES

 

अब बात करते है कि ये दोनों सीरीज में बेस्ट सीरीज कौनसा है , सैमसंग के A सीरीज के फोन अच्छे होते है लेकिन प्राइस के वजह से लोग A सीरीज को नहीं खरीदते है, M सीरीज के फोन में अलमस्त A सीरीज के जैसा ही फीचर मिलता है लेकिन A सीरीज सही में MID-PREMIUM का बादशाह है जहा कुछ कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में IP रेटिंग नहीं दे पाती वही सैमसंग आपको MID-PREMIUM फोन में provide कर देता है और साथ में चार सालों का अपडेट पॉलिसी, In-Display Fingerprint स्कैनर मिलता है A सीरीज में जबकि M सीरीज में आपको ये चीजे नहीं मिलती है कीमत थोड़ा ज़्यादा लगता है लेकिन आपको फीचर भी एक दम Premium लेवल का मिलता है

 

और अगर आपलोग मुझसे पूछिये गा की कौनसा फोन लेना चाहिए तो मैं आपलोगों को बोलूंगा Samsung Galaxy A54 5G और A73 5G इन फोन को आपको खरीदना चाहिए 2023 में अगर आप एक Best प्रीमियम फोन खोज रहे है तो, क्युकी आपको इनम दोनों फोन में हर एक वो चीज़ मिलेगा जो एक परफेक्ट फोन में होना चाहिए, आपको कुछ कमी नहीं मिलेगा इनम दोनों ही फोन में, A सीरीज के फोन में आपको बेहतर कैमरा, डिस्प्ले, बेहतर Ui मिलता है 2023 का बेस्ट MID-PREMIUM Phone है Galaxy A54 और A73

 

Samsung A73 को 2023 में लेना चाहिए ??

 

देखिए नए फोन जब लॉन्च हो जाते है तो हमारे दिमाग में एक बात बैठ जाता है कि ये नया फोन लॉन्च हो गया है और जो पहले से मार्केट में Available है वो पुराना हो गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है सैमसंग Galaxy A73 एक बेस्ट फोन है जिसमें आपलोगों को 6.7inch FHD+ sAmoled डिस्प्ले मिलता है 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, साथ ही Snapdragon 778G का एक पॉवर फुल प्रोफेसर मिलता है, 108MP Quad कैमरा का सेटअप है जो बेहतरीन फोटो और वीडियो निकलने में आपकी मदद करेगा, Android 12 के साथ फोन को लॉन्च किया गया था लेकिन अब Android 13 सैमसंग ने दिया है और आने तीन और मेजर अपडेट आपको सैमसंग A73 में मिलेगा, जो इस फोन को बेस्ट बना देता है।

 

Best Mid-Range Phone

 

अब बात करते है Mid-Range डिपार्टमेंट की, की यहां कौनसा सीरीज Best हैं सैमसंग के Mid-Range में तीन सीरीज हैं M सीरीज, F सीरीज और A सीरीज, देखिए यहां ज़्यादा Confusion नहीं है मैं आपलोगों को simple में समझा दे रहा हूं, आपकों बीस हजार के नीचे A सीरीज का फोन तो बिल्कुल भी नहीं लेना है क्युकी उस प्राइस में सैमसंग के A सीरीज ला फोन एक दम सही नहीं आता, फोन का लुक उतना खास नहीं रहता, जो फीचर provide कर्ता है वो भी Competition से बहुत अलग देता है जबकि कीमत ज़्यादाइसलिए आप A सीरीज के फोन को बीस हजार के अंदर मत खरीद लीजिए गा।

 

अगर आपको बजट में सैमसंग का Phone लेना है तो M सीरीज और F सीरीज के फोन लीजिए गा, सैमसंग का F सीरीज ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी रहता है, मैं कहूँगा अगर आपको दस से लेकर बीस हजार के बीच में सैमसंग का फोन लेना है तो आप सैमसंग का F सीरीज या M सीरीज के Phone ही लीजिए गा

 

samsung best mid range phone 2023

Upcoming Samsung F & M सीरीज फोन

 

Galaxy F24

Galaxy M24

Galaxy M54 5G

Galaxy F54 5G

Galaxy M34 5G

 

 

अगर आपकों अभी लेना है तो आप Galaxy M14 5G को इस कीमत में ले सकते हैं जो आपको एक अच्छा Value provide कर्ता है सैमसंग का M14 5G भी है जो A सीरीज से बेहतर वैल्यू आपलोगों को देता है। 

Post a Comment

0 Comments