Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023 !! कोन है सैमसंग का बेस्ट Mid-Range फोन 2023 में ??

 Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023 !! कोन है सैमसंग का बेस्ट Mid-Range फोन 2023 में ??


आज मैं आपलोगों का बताने वाला हूं अखिरकार कोने है सैमसंग का बेस्ट Mid-Range फोन 2023 में, सैमसंग आपने तीनों सीरीज के अंदर नए नए 2023 के फोन को लॉन्च कर दिया है और अब सैमसंग के इन तीनों फोन के बीच में टक्कर होने वाला है अखिर कौनसा फोन सैमसंग का 2023 में लोगों का दिल जीत पाएगा, क्युकी ये तीनों फोन में जो फीचर सैमसंग दे रहा है वो ज्यादातर फीचर तीनों फोन में एक ही है ।

Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023


Samsung Galaxy A54 5G Specifications 


6.4inch FHD+ सुपर Amoled डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा और साथ में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। 

Exynox 1380 ला प्रोसेसर मिलेगा जो डेली Usages के लिए ठीक है लेकिन गेमिंग के लिए नहीं है 

8GB/128GB और 8GB/256GB का ऑप्शन मिलता है 

50MP का ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है OIS भी है कैमरा में

32MP का selfie कैमरा भी है 

5000mAh का Battery है जो 25Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर्ता है 

Android 13 मिलेगा जिसमें सैमसंग वन UI 5.1 है 

In-Display Fingerprint स्कैनर है 

12 5G के बांड्स है 

IP67 है वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस 

Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023


Samsung Galaxy M54/F54 5G Specifications 


सैमसंग के Galaxy M54 और F54 में सब कुछ एक ही मिलता है Basically Galaxy F54 Rebranded version है Galaxy M54 का, कुछ मार्केट में Samsung M54 को लॉन्च करेगा, और कुछ मार्केट में Galaxy F54 5G को लॉन्च करेग, औऱ अगर एक ही देश में दोनों फोन लॉन्च होता है तो कुछ चीजों में compromised करके सैमसंग यहां लॉन्च करेगा, ज़्यादा चांस है कि भारत में सैमसंग दोनों phones को लॉन्च करेगा, F सीरीज में अपडेट पॉलिसी में कटौती सैमसंग कर सकता है आपको सॉफ्टवेयर चेंज देखने को मिलेगा और अगर ऐसा नहीं कर्ता है तो F54 और M54 एक ही रहेग।


6.7inch FHD+ सुपर Amoled प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और साथ में इसमें भी गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है 

Exynox 1380 का प्रोसेसर इसमें भी आपको मिलता है

6GB/128GB और 8GB/256GB का ऑप्शन आपलोगों को यहां भी मिलता है 

108MP का कैमरा दिया गया है जो कि इस कीमत में बेस्ट है 

32MP का selfie कैमरा मिलता है जो काफी अच्छी फोटो और Video भी निकल के देता है 

Android 13 जिसमें सैमसंग One Ui 6 मिलता है।

6000mAh Battery मिलता है जो 25Watt के चार्जर को सपोर्ट कर्ता है 

Android 13 के साथ सैमसंग One Ui 5.1 मिल रहा हैं 

साइड पॉवर बटन में ही Fingerprint मिलेगा 

12 5G के बांड्स मिलते है


Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023


PRICE 

Samsung Galaxy A54 5G

8GB/128GB - ₹38,999

8GB/256GB - ₹40,999


Samsung Galaxy M54 5G 

8GB/128GB - ₹30,999 ( EXPECTED )

8GB/256GB - ₹32,999 ( EXPECTED )


Samsung Galaxy F54 5G

6GB/128GB - ₹24,999 ( EXPECTED )

8GB/128GB - ₹27,999 ( EXPECTED )


कैमरा किसका ज्यादा अच्छा होगा ( M54 Vs A54 Vs F54 )


सैमसंग Galaxy F54 और M54 में आपको हाई Resolution कैमरा मिलता है 108MP का, जबकि Galaxy A54 5G में आपको 50MP का कैमरा मिलता है दोनों ही सैमसंग का फोन है तो Optimization एक तरह से ही होगा, अगर आप ज़्यादा Photos क्लिक करेंगे तो आप M54 या F54 को खरीद सकते हैं क्युकी 108MP के कारण आपको अच्छी डिटेल्स मिलेंगे, लेकिन आपको अगर अच्छा वीडियो रिकार्ड करना है तो आप A सीरीज की तरफ जा सकते हैं A सीरीज वीडियो रिकार्ड करने के मामले में बेस्ट फोन है अब आपको अपना Requirement देखना होगा कि आपको किस पर्पस के लिए फोन चाहिए ।


प्रोफेसर किसमें बेस्ट है 


देखिए इसमें ज़्यादा बात करने जैसा कुछ है नहीं क्युकी तीनों फोन में एक ही प्रोसेसर मिलता है तो आपको लगभग एक ही तरह के स्पीड मिलेगा, A सीरीज में प्रोपर One Ui होने के वजह से आपकों थोड़ा बेहतर रिजल्ट मिलेगा, लेकिन उसमें भी आपको ना के बरार difference मिलेगा ।


Battery किसका ज़्यादा अच्छा है 


बात करते है अगर Battery लाइफ की तो यहां मैं बोल सकता हूं Galaxy M54 5G और F54 5G में आपको बेहतर Battery मिलेगा, क्युकी इन दोनों में 6000mAh का Battery मिलता है। 


कौनसा सैमसंग फोन बेस्ट है 


तीनों ही फोन का Specifications आपलोगों ने देखा कहीं ना कहीं Galaxy A54 5G कुछ मामलों में आगे निकल जाता है जैसे कि आपलोगों को A54 5G में IP67 मिलता है, Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है, Streao Speakers, In-Display Fingerprint मिलता हैं जो Galaxy A54 5G को एक परफेक्ट Mid-Range फोन बना देती है लेकिन आपको Galaxy A54 का कीमत भी नहीं भूलना चाहिए, Galaxy F54 का कीमत और A54 5G के कीमत में लगभग बारह हजार का अन्तर मिलेगा ।


Samsung Galaxy A54 5G थोड़ा बेहतर है अगर आपको बजट का इशू नहीं होगा तो मैं आपको recommend करूंगा आप Galaxy A54 5G ही लीजिए गा और अगर आपको काम कीमत में Galaxy A54 जैसा Feel चाहिए तो आप Samsung F54 को ले लीजिए गा 

Samsung Galaxy M54 Vs F54 Vs A54 Comparison 2023


अगर आपको Galaxy A54 जैसा फीचर चाहिए काम कीमत में तो आप Galaxy F54 5G की तरफ जा सकते हैं इन तीनों ही फोन में Galaxy F54 5G ज़्यादा Value फॉर मनी है,

और Galaxy M54 5G कहीं इन दोनों फोन के बीच में फाँस जाएगा, लेकिन एक बात याद रखिए गा की अगर m54 5g लॉन्च होता है तो Galaxy F54 लॉन्च नहीं होगा और अगर F54 लॉन्च होता है तो M54 5G लॉन्च नहीं होगा 


और अगर सैमसंग इन दोनों को लॉन्च कर्ता है तो आपको एक बड़ा different देखने को मिलेगा, सैमसंग Galaxy F54 5G को वेबसाइट में भी लिस्टेड कर दिया है बस लॉन्च करना बाकी है लेकिन Galaxy M54 को बाहर के देशों में तो लॉन्च कर दिया गया है लेकिन भारत में अभी तक कोई Details नहीं है कि कब तक लॉन्च किया जाएगा। 


Conclusion 


तीनों फोन ही बेस्ट है अगर आपको बजट का प्रॉब्लम नहीं है तो Galaxy A54 5G ही Buy कीजिए, अगर आपका बजट थोड़ा कम है उस केस में आप Galaxy F54 5G को ले सकते हैं, मैं Galaxy M54 5G को recommend नहीं करूंगा, लेकिन अगर सैमसंग कीमत कम कर दी M54 5G का तो आप M54 5G को भी ले सकते हैं 



Post a Comment

0 Comments