Samsung Galaxy A55 Processor Exynos 1480, Waeker Than The Exynos 2200 In The Galaxy S23 FE !!

 Samsung Galaxy A55 Processor Exynos 1480, Waeker Than The Exynos 2200 In The Galaxy S23 FE !!


Samsung 2024 में अपने A सीरीज का Mid-Flagship फोन Galaxy A55 2024 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, और उसी में से कुछ Interesting Details निकल के सामने आ रहा है जो आज मैं आपलोगों को इस ब्लॉग के मदद से बताने वाला हूं ।
Samsung Galaxy A55 Processor Exynos 1480, Waeker Than The Exynos 2200 In The Galaxy S23 FE !!



Samsung के फोन में हमेसा से एक प्रॉब्लम लोगों को रहा है कि सैमसंग के फोन में आपको कमजोर प्रोसेसर देखने को मिलता है और ये सही भी है क्युकी अगर सैमसंग फोन की कीमत देखा जाय और फोन का प्रोसेसर देखा जाय तो लगभग सैम proformance के साथ दूसरे कंपनी आधे दाम में देता है और सैमसंग के फोन में कमजोर प्रोसेसर होने के वजह से फोन लग भी करता है ।

और अब एक नया Details निकल के सामने आ रहा है Galaxy A55 के बारे में, बाताया जा रहा है कि Galaxy A55 में सैमसंग Exynos 1480 SoC प्रोफेसर इस्तेमाल करने वाला है और ये भी बाताया जा रहा है कि Galaxy A55 में जो प्रोफेसर होगा वो आने वाले Galaxy S23 FE में जो प्रोफेसर है Exynos 2200 उससे Weak होगा यही काम PowerFull होने वाला है ।

Samsung Galaxy A55 SPECIFICATIONS ( EXPECTED)

6.4inch FHD+ sAmoled Display 120Hz Refresh Rate GG5 Front & Back
Exynox 1480 SoC ( EXPECTED )
8GB/128GB & 8GB/256GB Upto 1TB
50MP+12MP+5MP
32MP Selfie
Android 14 One Ui 6
14 5G Bands
BLUETOOTH 6
Wifi 6
5000mAh Battery 25Watt Charger

अगर SPECIFICATIONS देखा जाय तो एक Mid-Flagship फोन को देखते हुए ठीक है लेकिन अगर बात किया जाय प्रोसेसर की तो सैमसंग को अब अपने प्रोसेसर के डिपार्टमेंट में Improvements करना ही पढ़ेगा, क्युकी आजकल बहुत सारे सैमसंग फैन्स सैमसंग को छोर को तीस से चालीसा हजार के प्राइस में दूसरे कंपनियां की फोन इस्तेमाल करते है ।

Post a Comment

0 Comments