Samsung Galaxy S23 FE - First Samsung Smartphone Comes With Android 14 ( One Ui 6.0 ) !!
हैलो दोस्तों कैसे है आप सब, आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं Samsung Galaxy S23 FE के बारे में, Samsung का जो S23 FE है इसके लिए लोग बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है और ये कहना गलत नहीं होगा कि Samsung का Most Waited फोन है 2023 का, Samsung Galaxy S23 FE हर एक एंगल से बेस्ट होने का उम्मीद है, चाहे आप डिस्प्ले की बात करे, चाहे आप डिजाइन की बात करे, चाहे हम बात करे Overall Performance की हर एक केटेगरी में Galaxy S23 FE आगे निकल के चला जाता है ।
कुछ दिनों पहले Samsung Galaxy S23 FE को Bluethooth सर्टिफिकेट साइट में देखा गया है, जिससे Battery कितना mAh का होगा ये पता चला था और अब एक नया Details निकल के सामने आ रहा है और आपको ये बताना चाहूँगा कि जो Samsung Galaxy S23 FE आएगा ये Samsung का पहला फोन होने वाला है जिसमें आपको सैमसंग Stable Android 14 देगा One ui 6 के साथ ।
Samsung Galaxy S23 FE Specifications
बात करे अगर हमलोग कुछ कन्फर्म Specifications की तो बहुत सारे फीचर कन्फर्म हो चुका है, जैसे 6.4inch FHD+ sAmoled Display 120Hz Refresh, Corin गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा, साथ में Exynos 2200 प्रोसेसर मिलेगा, 8GB/128GB और 8GB/256GB का मेमोरी ऑप्शन मिलेगा ।
50MP Primary कैमरा 12MP Ultra Wide एंगल कैमरा, 5MP Depth कैमरा मिलेगा, और selfie के लिए 32MP का Front Facing कैमरा मिलेगा, In-Display Fingerprint स्कैनर है, 4500mAh Battery है जो 25Watt के चार्जिंग को सपोर्ट करेगा ।
13 5G के बांड्स आपको Galaxy S23 FE में मिलने वाला है जिससे आपका फोन पूरी तरह से फ्यूचर रेडी फोन है, ताकि आप अगर फोन को दो या तीन साल बाद भी यूज करे तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा ।
Samsung Galaxy S23 FE Best Features
अगर बात करे बेस्ट Features की तो इस फोन में आपको लंबे समय तक OS अपडेट और साथ में OTA अपडेट मिलते रहेंगे, जिससे आपका फोन लंबे समय तक आराम से चलते रहेगा, और आपका फोन फ्यूचर रेडी फोन होगा ।
Samsung का S सीरीज का फोन तो आपको डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी में कोई प्रॉब्लम ही नहीं होगा, क्युकी सैमसंग के S सीरीज को Android Smartphones Market का बेस्ट फोन bataya जाता है, Galaxy S23 FE में आपको काफी बेहतर कैमरा देखने को मिलेगा, और इस बार Samsung S23 FE में यानी FE Variant के कैमरा को अपग्रेड किया है पहले के FE Variant में आपको 12MP का कैमरा सेटअप मिल रहा था लेकिन S23 FE में आपको 50MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है
अगर आपको एक अच्छा खासा कैमरा वाला फोन देख रहे थे तो आपको Galaxy S23 FE में बेहतरीन कैमरा देखने को मिलेगा ।
0 Comments