Samsung Galaxy S23 FE First Look & Full Details In Hindi !! Samsung Galaxy S23 FE Better Then Galaxy S21 FE Snapdragon Version !!
हैलो दोस्तों कैसे है आप सब आज मैं आपलोगों को बताऊँगा Samsung Galaxy S23 FE के बारे में, Samsung का S23 FE अभी तक का सबसे ज़्यादा Awaited फोन बना हुआ है, क्योंकि Samsung अपने FE सीरीज मेँ Last फोन 2022 के शुरूवात मेँ लॉन्च किया था और अभी तक कोई भी नया फोन सैमसंग अपने FE सीरीज के अंदर लॉन्च नहीं किया है ।
और बीच में बहुत सारे बातें भी हो रही थी कि सैमसंग किया अपना FE सीरीज को Continue करेगा या बंद कर देगा, क्युकी बीच में ये भी Details निकल के सामने आ रहा था कि सैमसंग अपने FE Variants को लॉन्च नहीं करेगा, उसी कीमत में आपको अलग सीरीज सैमसंग लॉन्च कर सकता है ।
Samsung Galaxy S23 FE FIRST Look
फोन का Render देख के आपको ये फोन लगा होगा Samsung Galaxy A54 की तरह और इस बार आपको FE सीरीज जो bezzel भी बहुत जायदा लग रहा है, अगर आप S21 FE और S23 FE को भी Compare करेंगे तो आपको Galaxy S23 FE का हो bezzel है वो देखने में जायदा लगेगा ।
फोन का लुक similar है लेकिन अगर बात करे Build क्वालिटी की तो S23 FE में आपको बेहतर बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलेगा, Galaxy A54 में Back तो ग्लास का है लेकिन Side Frame प्लास्टिक का है, लेकिन Galaxy S23 FE में आपको ग्लास का Back Panel मिलेगा और मेटल Frame देखने को मिलेगा, जो बहुत बेहतर होगा !!
Samsung Galaxy S23 FE Specifications
6.4inch FHD+ sAmoled Display 120Hz Refresh Victus+ Display Protection, 1000nits Brightness
Exynox 2200 SoC
8GB/256GB Expandable Upto 1TB
50MP+12MP+8MP TRIPLE Camera Setup
32MP Selfie Camera
4500mAh Battery
Android 14 With One Ui (4.1)
4 Year's Os Upgrade & 5 Year's Security Update
फोन का Specifications प्राइस के हिसाब से ठीक है, लेकिन अगर आप देखे तो इस प्राइस में आपको दूसरे कंपनियां के इससे बेहतर फोन मार्केट में Available है, लेकिन जिनको Samsung के फोन ही पसंद करते हैं, वो इस फोन की तरफ जाए सकते हैं और एक बात Samsung Galaxy S23 FE, Samsung का पहला फोन है जिसमें Android 14 Pre लोड होके आएगा ।
Samsung Galaxy S23 FE अभी तक का सैमसंग का Most Awaited Phone है और लोग बेसब्री से इस Phone का इंतजार लंबे समय से कर रहा है, होप सो की फोन आने के बाद Samsung फैन्स को फोन पसंद आया वो वो लोग इस फोन को खरीदेंगे भी ।
0 Comments